नकली रूपया गिनने का झांसा देकर, ठग असली रुपये लेकर फरार
भिवंडी – भिवंडी मनपा मुख्यालय के पास स्थित कोणार्क बिल्डिंग के केनरा बैंक के सामने खड़े एक युवक द्वारा पैसा गिनती के बहाने नकली नोट देकर बैंक से निकाले हुए 34 हजार 500 रुपए लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुए घनश्याम पवार ने घटना की शिकायत निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मण अली लक्ष्मी अपार्टमेंट निवासी घनश्याम छोटू सिंह पवार कोणार्क बिल्डिंग स्थित केनरा बैंक शाखा से 34,500 रुपए निकालकर खड़ा था, उसी दौरान घनश्याम पवार के पास एक 32 वर्षीय युवक आकर नकली 500 की 16 नोट देकर गिनती की गुजारिश की। अज्ञात युवक की गुजारिश पर घनश्याम पवार को नोट गिनती में तल्लीन हो गया। उचित मौका देखकर अज्ञात ठग युवक पवार के हाथ से पैसे की थैली लेकर चंपत हो गया। पैसा गिरने के बाद जब घनश्याम पवार नहीं देखा कि उसके हाथ से पैसे की थैली लेकर अज्ञात युवक फरार हो गया है तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ उसके बाद घनश्याम पवार ने इस घटना की शिकायत निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। निजामपुर पुलिस अज्ञात ठग के शिकार में जुट गई है।