बिल में 400 रुपये कम पड़ने पर ग्राहक की पिटाई
बार मलिक के दबंग बेटे पर मुकदमा दर्ज
कल्याण – खाना खाने के बाद बिल भरने के लिए केवल 400 रुपये कम पड़ने पर होटल मालिक के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए ग्राहक की बुरी तरह पिटाई कर दी घटना कल्याण पश्चिम के भानूसागर स्थित रुचिरा बार एंड रेस्टोरेंट की है महात्मा फुले पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 2 बजे शाहपुर तालुका के निवासी 52 वर्षीय जुम्मू याकूब शेख नामक एक ग्राहक रुचिरा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए खाने का बिल चुकाने के लिए उनके पास 400 रुपये कम पड़ गए ग्राहक जुम्मू ने कैशियर से कहा कि मुझे थोड़ा समय दें, मैं बचे हुए पैसे ऑनलाइन मंगवाता हूं। इतनी सी बात से नाराज रुचिरा बार के मालिक अशोक शेट्टी के बेटे ने ग्राहक जुम्मू को कॉलर से पड़कर किचन रूम की तरफ ले गया और हॉकी स्टिक से उसे बुरी तरह पीटा। घटना में जुम्मू को गंभीर चोट लगी है। इस मामले में महात्मा फुले पुलिस ने रुचिरा बर एंड रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।