बेड से निचे गिरी महिला तो परिवार वालों ने बुलाया फायर ब्रिगेड
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – 160 किलोग्राम वजन की एक महिला सुबह अपने बिस्तर से उठने की कोशिश में बेड से निचे गिर गई, ज़ब पुरे परिवार के जोर लगाने के बावजूद महिला को नहीं उठाया जा सका तब परिवार वालों ने इसकी जानकारी अग्निशमन दल को दी। ठाणे महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को उठाने के लिए अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा।
उक्त मामला ठाणे के वाघबिल इलाके का है। एक मनपा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार सुबह एक बीमार 160 किलो वजन की महिला बिस्तर से निचे गिर गई थी, जिसे उठाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को बुलाया गया। 62 साल की महिला जिसे अपने ख़राब स्वास्थ्य के कारण चलने – फिरने यहां तक की उठने – बैठने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वाघबिल स्थित अपने फ्लैट में सवेरे 8 बजे गलती से अपने बिस्तर से निचे गिर पड़ी थी। ठाणे महानगर पालिका के मुताबिक महिला के परिवार के सदस्य उसे वापस बिस्तर पर रखने में असमर्थ थे। टीएमसी अपदा प्रबंधन अधिकारी यासीन तड़वी के अनुसार घबराये हुए परिवार के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया।