पार्ट टाइम जॉब के नाम पर महिला के साथ लाखो की ठगी
अज्ञात नंबर से मेसेज कर आरोपी ने लगाया 12 लाख का चूना
विष्णुनगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
कल्याण – पार्ट टाइम जॉब के नाम पर एक महिला के साथ साढ़े बारह लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटना डोंबिवली के विष्णुनगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मिलिनीयम पार्क डोंबिवली पश्चिम की रहने वाली श्रिया गंगाधर खड़गी और एक अन्य महिला के व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मेसेज आया। मेसेज करने वाले एक यूजर आईडी लिंक भेजकर क्लिक करने की बात कही। लिंक पर क्लिक करने के बाद आरोपी ने श्रिया को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया। और दोनों को विश्वास में लेने के बाद ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए कहा। श्रिया व उसकी सहयोगी महिला ने आरोपी के विश्वास में आकर दी हुई यूपीआई आईडी और अलग-अलग बैंक खातों में 12 लाख 59 हजार 763 रुपये भर दिए। नौकरी नहीं मिलने पर दोनों को इस बात का अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद श्रिया ने विष्णुनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दो अज्ञात मोबाइल नंबरों की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।