सीनियर पी.आई को मिली थी सूचना, आरोपी विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : आरोपी के पास से एक विदेशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और फायरिंग के बाद बचा 1 खाली कारतूस बरामद करने में वालीव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने सफलता अर्जित की है। सोमवार (4 सितंबर) को पुलिस ने बताया कि,3 सितंबर को वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे को एक गुप्त मुखबिर ने सूचना दी कि एक शख्स अग्नीशस्त्र बिक्री के लिए रात्रि 12 बजे खैरपाड़ा, वसई में आ रहा है। उक्त सूचना की सत्यता की पुष्टि करने व आगे की कानूनी कार्रवाई करने के बाद, वालिव अपराध जांच शाखा के वालीव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, स.पो.नि. सचिन सनप और टीम को आदेश दिया, तदनुसार, अपराध जांच दल ने एक गुप्त मुखबरी की मदद से आरोपी रमेशकुमार सत्यप्रकाश यादव (25), निवासी-मुलगांव रुकुनपुर, पोस्ट- बेलगहन, थाना- सिकरारा, तहसिल मडियाहू, जि.जोनपुर, राज्य उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक विदेशी पिस्टल मय मैगजीन,4 जिंदा कारतूस और 1 खाली कारतूस का खोखा मिला।ऐसे कुल 54 हजार 500 का माल जब्त किया गया। आरोपी को बिना लाइसेंस वाली अग्निशस्त्र ले जाते हुए पाया गया और उसने पुलिस आयुक्त, मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। इस मामले मे वालीव थाने में उपरोक्त आरोपी के ऊपर कलम 3,25 भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 37(1)(3),135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह सफलता डीसीपी (परिमंडल 2) पणिमा चौगुले- श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव थाने के सीनियर पी.आई.जयरात रणवरे, पी.आई. (गुन्हे) सैय्यद जिलानी के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के स.पो.नि.सचिन सानप की टीम ने पाई है।