75 हजार रुपये माल के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ द्वारा अन्तर्राज्यीय घरफोडी व जबरन चोरी करने वाले 3 आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। इनके पास से 75 हजार रुपये का माल जप्त करते हुए 6 अपराधों का उजागर किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 3 ‘विरार’ के पो.उप निरी.अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त व 7 अगस्त के बीच शिकायतकर्ता रामकुमार श्रीबसंत सिंह के घर में अज्ञात चोर द्वारा सोने आभूषण, नगदी व मोबाइल आदि कुल मिलाकर 60,500 रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के ऊपर कलम 380,457 के तहत केस दर्ज किया गया था।पुलिस के मुताबिक,पिछले कुछ महीनों से मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चोरियों और जबरन चोरी की घटनाओं में वृद्धि के कारण, वरिष्ठों ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को खोजने और उन्हें रोकने के निर्देश दिए हैं। तद्नुसार, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध द्वारा दिये गये निर्देश एवं आदेशानुसार उक्त अपराध की समांतर रूप से जांच करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपी के संबंध में प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी कय्युम झाकीर शेख (20), लाला अझर शेख (19) व मरिप्या मुकुंद गजदाने (19) को हिरासत में लिया। जब उनकी जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने उक्त अपराध किया है, और उन्हें उक्त अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की गई। इस दौरान उसके पास से विभिन्न अपराधों का 75,500 रूपये का सामान बरामद किया गया तथा प्रारंभिक जांच में कुल 6 अपराधों का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि नामुद आरोपी के पिछले इतिहास की जांच करने के बाद, उक्त आरोपी के खिलाफ मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय और पालघर में इसी तरह से 10 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं।