महिला आरोपी को क्राइम ब्रांच युनिट-3 ने धर दबोचा
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच सेल-3 विरार ने घर में हुई चोरी मामले में 9.84 लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता हासिल की, यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन मे युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व में पीएसआई अभिजीत भुपेंद्र टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है। पुलिस के अनुसार,12 अगस्त को अर्नाला पुलिस स्टेशन सीमा में विठ्ठल हेवन अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 603 में अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कोई अज्ञात चोर फ्लैट के बंद दरवाजे का ताला तोड़कर फ्लैट में घुस गया और बेडरूम में रखा कपाट से सोने-चांदी आभूषण व नगदी कुलमिलाकर 10,00,000 रुपये का माल चोरी कर फरार हो गए। मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी और चोरी की घटनाएं बढ़ने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की तलाश कर उन्हें रोकने के निर्देश दिए हैं। तदनुसार, पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिये गये निर्देश एवं आदेशानुसार उक्त अपराध की समानान्तर जांच करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर महिला आरोपी मिनता वसंत राजभर, निवासी-डोंबीवली (पश्चिम) को हिरासत में लिया।उसे हिरासत में लिया गया और उसके पास से सोने और चांदी के आभूषण और नकदी सहित 9,84,077 रुपये की अपराध संबंधी संपत्ति जब्त की गयी।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी के बारे में पता चला कि उक्त माल उसे घर में हुई चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी द्वारा दिया गया था तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार महिला आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में पेश किया गया है।