भिवंडी में एक तडीपार आरोपी गिरफ्तार
भिवंडी – भिवंडी शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एक तडीपार अपराधी को पुलिस ने भिवंडी शहर में घूमते समय गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम इजाज़ उर्फ इजाज़ उर्फ इज्जू अब्दुल वहीद कुरेशी, उम्र 36, निवासी अमीना बाग, नदीनाका है।
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एजाज उर्फ इजाज उर्फ इज्जू कुरेशी की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज है, जिसके लिए पुलिस ने उसे महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 56 के तहत 02 जून 2023 से 18 महीने के लिए पांच जिला ठाणे, बृहन्मुंबई, मुंबई उपनगर, रायगढ़ और पालघर से (1) (ए) (बी) को (बी) के अनुसार तडीपार किया गया था। फिर भी, आरोपी आदेश का उल्लंघन कर रहा था और बिना कोई कानूनी अनुमति के भिवंडी पुलिस सर्कल क्षेत्र में घूम रहा था। इसकी जानकारी भिवंडी क्राइम ब्रांच के पुलिस कांस्टेबल सचिन सोनावणे को मिली. उन्होंने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसे निज़ामपुर पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 142 के तहत कार्रवाई की गयी है।