भिवंडी में दो बच्चों के लापता होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज
भिवंडी – शहर के नारपोली और कोनगांव पुलिस स्टेशन में दो बच्चों के गायब होने के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग शिवम उमेशकुमार वर्मा पिछले पंद्रह दिनों से सरवली नाका स्थित हनुमान मंदिर के पास भारत शेठ भोइर चॉल में अपने भाई सज्जन नन्हेलाल वर्मा के साथ रह रहा था। गुरुवार की सुबह जब बड़ा भाई काम पर गया था तभी साढ़े 8 बजे शिवम बगैर किसी को बताए घर से निकल गया और देर तक घर नहीं लौटा जिस से घर वालों की चिंता बढ़ गई और उसकी खोजबीन शुरू कर दिया गई लेकिन शिवम का कहीं कुछ पता नहीं चला। घर वालों को संदेह हुआ की किसी ने बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद बड़े भाई सज्जन नन्हेलाल वर्मा ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में बच्चे के अचानक गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है।
इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई है। इसी तरह भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत कामतघर स्थित ब्रम्हानंद नगर का रहने वाला 16 वर्षीय ओमकार शिवाजी अड़सुल शनिवार चार बजे ठाणे से घर की तरफ आर रहा था। परंतु वह घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका तो 16 वर्षीय ओमकार अडसूल की मां ने नारपोली पुलिस में बच्चे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने पुलिस को बताया की उनका बेटा को कामतघर स्थित कोटक एटीएम स्थित रिक्शा स्टेंड के पास से किसी ने बहला फुसलाकर कर अगुआ कर लिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।