ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाली ननद-भाभी गिरफ्तार
दुकानदार को बातों में उलझाकर चुराए थे आभूषण
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों को पकड़ा
कल्याण – ज्वेलर्स की दुकान में चोरी कर फरार हुई ननद और भाभी की जोड़ी को डोंबिवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों ननद-भाभी कुछ दिन पहले डोंबिवली के राजाजी पथ पर विनायक ज्वेलर्स की दुकान से गहने लेकर फरार हुई थी। दोनों महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाया और आभूषण लेकर वहां से चंपत हो गई थी। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। डोंबिवली की रामनगर पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से ननद-भाभी की तलाश कर रही थी। आखिरकार रामनगर की टीम ने कलवा के खारेगांव से उसाबाई मकाले और निलाबाई डोकले को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं आपस में ननद और भाभी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन गीते के अनुसार यह दोनों महिलाएं मूलतः छत्रपती संभाजीनगर की रहने वाली है। जिन्होंने राज्यभर में 16 वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल डोंबिवली की रामनगर पुलिस ननद-भाभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।