टोरेंट पावर कर्मचारियों से मारपीट प्रकरण में, भिवंडी मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी सहित 7 गिरफ्तार

Spread the love

टोरेंट पावर कर्मचारियों से मारपीट प्रकरण में, भिवंडी मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी सहित 7 गिरफ्तार

2 अगस्त तक पुलिस कस्टडी

भिवंडी – टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों से गालीगलौज एवं मारपीट करना मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी सहित अन्य लोगों को काफी महंगा पड़ गया है। पुलिस ने मनपा कर्मचारी की शिकायत पर मारपीट की घटना में लिप्त मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी सहित 7 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 2 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखे जाने का आदेश दिया है।

गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा के निर्देशानुसार, टोरेंट पावर के कर्मचारी मनपा अधिकारी, कर्मचारी की टीम के साथ शुक्रवार को नारपोली क्षेत्र स्थित देवजी नगर में एक अति धोकादायक इमारत की बिजली आपूर्ति खंडित करने गए थे। बिजली खंडित कार्यवाही के दौरान कुछ महिलाओं ने टोरेंट पावर के कर्मचारियों पर हमला कर पिटाई करते हुए कपड़े फाड़ दिया था।हमलावरों ने टोरेंट पावर टीम के साथ हाथापाई और गाली-गलौज की. महिलाओं द्वारा की गई मारपीट में टोरेंट पावर के 2 कर्मचारी घायल हो गए थे। नारपोली पुलिस द्वारा मारपीट घटना में अहम भूमिका निभाने वाले भिवंडी मनसे अध्यक्ष मनोज गुलवी और अन्य 7 लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332, 141, 143, 146, 147 और 149 के तहत मामला दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में नारपोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज गुलवी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर भिवंडी दीवानी कोर्ट में पेश किया जहां न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को आगामी 2 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon