भिवंडी पुलिस ने छह माह में 43 गुंडों को किया तड़ीपार
तीन माह में मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 120 लोगों पर कार्रवाई
भिवंडी – पुलिस उपायुक्त भिवंडी क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने आसपास के जिलों के साथ-साथ 43 गुंडों को जिला बदर यानी तडीपार करने की कार्रवाई की है। जिसमें महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 55 के तहत 19, धारा 56 के तहत 23 और धारा 57 के तहत 01 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से शहर के बदमाशों में दहसत व्याप्त है। सूत्रों की माने तो कई शातिर बदमाश भिवंडी पुलिस की कड़ी कार्रवाई के डर से अपनी जान बचाने के लिए या तो शहर छोड़कर दूसरे शहरों में चले गये हैं या भूमिगत हो गए हैं।
यह सत्य है कि चरस, गांजा, ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों के सेवन से गुंडागर्दी जन्म लेती है और इसके लिए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने भिवंडी शहर में नशा विरोधी अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के जोरदार प्रयास शुरू कर दिए हैं। उसी के एक भाग के रूप में, केवल तीन महीनों में, भिवंडी शहर में 120 गंजेड़ी व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (सी) के तहत छह पुलिस स्टेशनों में मई में 27, जून में 87 और जुलाई में 06 अपराध दर्ज किये गये हैं। पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।