वालीव पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, वाहन सिलेंडर बॉटल जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; वाहन व सेंधमारी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 3 वारदातों को वालीव पुलिस स्टेशन की जांच अपराध शाखा ने सुलझा लिया है। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पौर्णीमा चौगुले श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास बर्वे व पो.नि.राहुलकुमार पाटील (गुन्हे) के नेतृत्व में जांच अपराध शाखा के स.पो.नि.ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 30 जून 2023 को मौर्या चाल, गवराईपाडा,जिव नगर, वसई पूर्व शिकायतकर्ता के घर से दो अज्ञात चोर घर मे प्रवेश कर मोबाइल चोर कर फरार हो गया था। इस मामले में वालीव थाने में अज्ञात चोर के ऊपर कलम 380,34 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त अपराध के संबंध में वरिष्ठों द्वारा दिए गए निर्देशों और मार्गदर्शन के अनुसार, वालिव पुलिस स्टेशन के जांचक अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों ने गुप्त मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अरविंद महेश प्रजापती को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ करने पर पता चला कि उसने वालिव पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में 2 और अपराध किए हैं, उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, सिलेंडर बॉटल, मोबाइल फोन कुलमिलाकर 31,200 रूपये का माल जब्त किया गया। पुलिस ने कहा कि कुल 3 मामलों का खुलासा हुआ है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।