विरार में 52 जुआरियों पर कार्रवाई, केस दर्ज

Spread the love

विरार में 52 जुआरियों पर कार्रवाई, केस दर्ज

अजहर शेख : संवाददाता 

वसई ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विरार पुलिस ने जुआर के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष की सबसे बडी जुआरियों पर कार्रवाई की गयी है, जिसमे 52 लोगो पर केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कांबले के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी – कर्मचारी द्वारा चोररगे वाड़ी, वर्तक रोड, विरार पश्चिम स्थित जुआर के अड्डे पर रेड की। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त जुआर के अड्डे पर आरोपी क्र.1 से लेकर 21 आरोपी द्वारा आरोपी नं. 22 से 51 तक उनसे पैसे लेकर व घाटे पर तीन पतियों का खेल खेलने के लिए कॅट, प्लास्टिक का सिक्का (काउंटर) जैसी सुविधाएं प्रदान कीं ।साथ ही, जुआरी (आयोजक) नितिन गोपालकृष्ण गोसावी, जुआ स्थल के मालिक जयवंत काशीनाथ राऊत और जुआ खेलने आए लोगों ने अपने वाहन सड़क पर इस तरह से पार्क किए हैं कि आने-जाने वाले वाहनों को बाधा पहुंचे। पुलिस ने बताया कि,कुल 52 जुआरियों पर कार्रवाई की गई है, घटनास्थल से 3 मोबाइल, नगदी, वायर आदि कुलमिलाकर 38,490 रुपये का माल जप्त किया गया है। आरोपियों पर विरार थाने में मुंबई जुआर कलम 4,5 सह कलम 283,188,34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon