चुनाभट्टी में टैंकर ने खोया नियंत्रण, कार समेत 4 दुपहिया वाहनों को मारी टक्कर। जख़्मी लोगों का सायन अस्पताल में ईलाज जारी, स्थिति चिंताजनक
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर चूनाभट्टी में एक सीमेंट मिक्सर टैंकर एक कार और चाऱ दो पहिया वाहनों से टकरा गया, इस घटना में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर है।
घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर चूनाभट्टी इलाके में हुई। एक सीमेंट मिक्सर टैंकर सायन से चेंबूर की ओर तेजी से जा रहा था। सीमेंट मिक्सर टैंकर चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते उसने सामने से आ रहे चार दोपहिया वाहनों और एक मारुति कार को टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
इस दुर्घटना में पांच से छः लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गये जिन्हे पास के सायन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर चुनाभट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर चालक और उसके मालिक की जाँच शुरू कर दी है।