चलती लोकल में युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक नालासोपारा से गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – पश्चिम रेलवे के ग्रांटरोड स्टेशन के पास लोकल ट्रेन में 24 वर्षीय युवती से छेड़छाड़, अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के मामले में एक 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लोग गया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोशन पटेल है जिसे नालासोपारा से हिरासत में लें लिया गया है। गुरुवार 29 जून की सुबह आरोपी ने चलती लोकल ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ की थी।
इस बीच आरोपी युवक के खिलाफ मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित युवती मालाड में रहती है और काम के सिलसिले में वह चर्नीरोड जा रही थी। ग्रांटरोड स्टेशन के पास आते ही युवक ने पीड़िता को छेड़ने का प्रयास किया। मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ उक्त मामले में भादंसं की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित युवती चर्नीरोड स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी और ग्रांटरोड स्टेशन पहुँचने पर आरोपी युवक डिब्बे में चढ़ गया और पीड़िता की तरफ अश्लील इशारे करने लगा। अश्लील शब्दों को प्रयोग करते हुए वह वहाँ से भाग गया था।