प्लेन हाईजैक की प्लानिंग करने वाला निकला दिमागी मरीज
प्लेन हाईजैक की तैयारी पूरी हो गई है कहकर विमान में बैठे यात्रियों में खलबली मचाने वाला गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई : गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में एक यात्री द्वारा मोबाइल फोन पर ‘हाईजैक का सारा प्लानिंग हो चुका है’ कहने से हड़कंप मच गया। आखिरकार इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सहार पुलिस ने संबंधित यात्री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है। मुंबई से दिल्ली जा रही एक निजी कंपनी की फ्लाइट में एक यात्री मोबाइल फोन पर संदिग्ध बातचीत कर रहा था, जिसके चलते विमान में सनसनी मच गई।
एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली नेहा सोनी की शिकायत पर सहार पुलिस ने मामला दर्ज कर यात्री रितेश जुनेजा – 23 को गिरफ्तार कर लिया है। सोनी विमान में चढ़ने वाले यात्रियों की मदद कर रही थी,उस वक्त सीट नंबर 27 पर बैठा एक शख्स मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बात कर रहा था। अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी में है, अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे कॉल करें। विमान को हाईजैक करने की योजना तैयार है और इसके बारे में चिंता मत करें। इससे विमान के बैठे सभी यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। सोनी ने इसकी जांच की, इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने, सार्वजनिक उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज कर जुनेजा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।