ठाकरे परिवार और मातोश्री की सुरक्षा में कटौती?
पुलिस ने बताया कुछ वाहनों को कम किया गया न की पूरी सुरक्षा में कमी की गई
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है। इसके साथ ही ठाकरे गुट की ओर से दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे के काफिले में वाहनों और ‘मातोश्री’ आवास की सुरक्षा भी कम कर दी गई है। हालांकि मुंबई पुलिस ने सफाई दी है कि सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है।
उद्धव ठाकरे के पास ‘जेड’ प्लस सुरक्षा है और आदित्य ठाकरे के पास ‘वाई’ प्लस सुरक्षा है। हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है। वहीं, खबर है कि रश्मि ठाकरे की सुरक्षा भी कम कर दी गई है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है। उनके बेड़े में प्रत्येक के पास एक अतिरिक्त वाहन था, अब केवल उन वाहनों को हटा दिया गया है।
साथ ही ठाकरे गुट की तरफ से दावा किया गया कि ‘मातोश्री’ के बाहर की सुरक्षा भी कम कर दी गई है। इस पर पुलिस ने स्पष्टीकरण भी दिया है। मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा, उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है।