क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने पंजाब से धर दबोचा फरार आरोपी
अजहर शेख : संवाददाता
वसई ; वालीव पुलिस स्टेशन की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने करीब 4 साल बाद नाबालिग पीड़ित लड़की व उसके साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को पंजाब राज्य से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई परिमंडल 2 डीसीपी पोर्णिमा चौघुले-श्रींगी व एसीपी विनायक नरले के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक कैलास बर्वे व पो.नि.राहुलकुमार पाटील (गुन्हे) के नेतृत्व में क्राइम इन्वेस्टिगेशन के स.पो.नि.ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजे के दरम्यान मोर्यानाका सातिवली, समतानगर, वसई पूर्व स्थित अज्ञात आरोपी ने नाबालिग लड़की का अज्ञानता का फायदा उठाया व नाबालिग को किसी चीज का लालच देकर आरोपी ने अपहरण कर लिया। इस मामले में वालीव थाने में अज्ञात आरोपी के ऊपर कलम 363 के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध की विवेचना के दौरान यह पाया गया कि राजा रामबीर यादव नाम के आरोपी, जो अपराध में अपहृत नाबालिग लड़की है, ने उसकी अज्ञानता का फायदा उठाया और उसे किसी चीज का झांसा देकर फरार हो गया था। उक्त अपराध की विवेचना के क्रम में वालीव थाने की पुलिस टीम आरोपी व अपहृत युवती के पैतृक गांव में तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी और अपहृत नाबालिग लड़की के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी व चूँकि आरोपी इस अपराध को करने के बाद अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त के संपर्क में नहीं था, इसलिए आरोपी को अपराध का दोषी नहीं ठहराया जा सका. वारदात में अगवा की गई लड़की और आरोपी की करीब 4 साल से मुलाकात नहीं हो पाई थी। उक्त अपराध की विवेचना हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार क्राइम इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी में उसका भाई सन्नी यादव निवासी-फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के संपर्क में होने की जानकारी मिलने पर अपराध की विवेचना के दौरान प्रथम दृष्टया आरोपी के भाई सन्नी यादव ने उसके पैतृक गांव जाकर उसे हिरासत में ले लिया. चूंकि उसकी जांच करना आवश्यक है, वालीव थाने की क्राइम इन्वेस्टिगेशन की टीम ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद राज्य में जाकर अपराध में आरोपी उसके भाई सन्नी रामबीर यादव को हिरासत में लिया। अपराध की विवेचना के दौरान उन्हें सूचना मिली कि उसका भाई आरोपी राजा यादव तथा अपहृत नाबालिग लड़की, काम के लिए अबोहर,जिला-फाजील्का, राज्य- पंजाब गये हुए हैं. तत्काल टीम आरोपी के भाई को साथ ले गई और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर राज्य-पंजाब में जाकर आरोपी की तलाश की और आरोपी राजा रामबीर यादव, वर्तमान मे निवासी-धरमनगरी, अबोहर, जि.फाजील्का, राज्य पंजाब, अपहृत व्यक्ति एक नाबालिग लड़की के साथ वहां रह रहा था और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।