भिवंडी की नायब तहसीलदार, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी : भिवंडी की नायब तहसीलदार सिंधु उमेश खाड़े को ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गुरुवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने यह रिश्वत आपत्ति दर्ज करने की अंतिम रिपोर्ट देने के लिए ली थी।
सिंधु खाड़े – 52 तहसील कार्यालय भिवंडी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता पेशे से वकील है। उनके संशोधन पर आपत्ति दर्ज कराने का मामला सिंधु के पास लंबित था। सिंधु ने शिकायतकर्ता से मामले की फाइनल रिपोर्ट और कॉपी उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।
इस रिश्वतखोरी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इस विभाग के अधीक्षक सुनील लोखंडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। पता चला कि सिंधु ने रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया और सिंधू को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में शांतिनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।