मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा ऐलान
स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेतु’ रखा गया
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेतु’ करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर शौर्य पुरस्कार’ दिया जाएगा। वे मुंबई में मीडिया से बात कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि मुंबई में कोस्टल सड़क परियोजनाओं का नाम धर्मवीर, स्वराज्यरक्षक छत्रपति संभाजी महाराज, बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक के नाम पर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर और मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।
तदनुसार 14 मई को संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर कोस्टल सड़क का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया। फिर रविवार 28 मई को एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेतु’ रखा गया है।