सहयोगी दलों की मदद से कल्याण लोकसभा में बनेगा जीत का रिकॉर्ड
राष्ट्रवादी(अजित पवार) के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले श्रीकांत शिंदे
सांसद शिंदे का आदित्य ठाकरे पर पलटवार
कहा-जितनी कूवत उतना ही बोलें
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण लोकसभा से महायुती के प्रत्याशी के रूप में शिवसेना के सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। रविवार को डोंबिवली के जिमखाना में राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट की तरफ से श्रीकांत शिंदे के समर्थन में कार्यकर्ता मेलावा का आयोजन किया गया था, जिसमें मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर करारा जवाब दिया है। बतादें कि आदित्य ठाकरे ने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल्याण लोकसभा की एक सीट के लिए महाराष्ट्र में पांच सिटिंग सांसदों का बलि चढ़ाई। उनके इस बयान पर श्रीकांत शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसकी जितनी ताकत है उसी हिसाब से ही बोलना चाहिए। जरूरत और क्षमता से अधिक बयान बाजी करना ठीक नहीं इस तरह के तीखे शब्दों में श्रीकांत शिंदे ने आदित्य ठाकरे की आलोचना की। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ अप्पा शिंदे, एनसीपी के नेता प्रमोद हिंदूराव, शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे, राजेश कदम के अलावा बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल्याण लोकसभा में बनेगा जीत का नया रिकॉर्ड-
हाल में मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर शिंदे ने कहा कि यह भीड़ इस बात का प्रमाण है कि कल्याण लोकसभा में राष्ट्रवादी की ताकत कितनी है। उन्होंने यह भी कहा कि महायुती में पहले शिवसेना बीजेपी और आरपीआई थी, लेकिन अब राष्ट्रवादी भी हमारे साथ है। सभी सहयोगी दलों का साथ हमें मिलेगा। तीनों दलों की मदद से कल्याण लोकसभा में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनेगा ऐसा विश्वास शिंदे ने व्यक्त किया।