कल्याण में हिंदी भाषी भवन का शिलान्यास, एक साल में बनेगा सुसज्जित भवन – सांसद श्रीकांत शिंदे

Spread the love

कल्याण में हिंदी भाषी भवन का शिलान्यास, एक साल में बनेगा सुसज्जित भवन – सांसद श्रीकांत शिंदे

आकीब शेख

कल्याण – बुधवार रात हिंदीभाषी भवन का शिलान्यास करने के बाद राज्य के लोकनिर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि भवन के अंदर स्टडी सेंटर भी होना चाहिए, ताकि यहां से हिंदी भाषियों के बच्चे भी पीसीएस आदि कर सकें। चव्हाण ने यह भी कहा कि आज नगरसेवकों का कार्यकाल रहता तो भवन कभी नहीं बनता। लेकिन प्रशासन की वजह से भवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। कारण इस जमीन पर आरक्षण था, जिसे प्रशासन ने हटा दिया। भूमिपूजन समारोह में लोकनिर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण, कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे, केडीएमसी की कमिश्नर डा.इंदुराणी जाखड़, सिटी इंजीनियर अर्जुन अहिरे के अलावा हिंदीभाषी समाज के हजारो बुद्धिजीवी मौजूद मौजूद थे। हिंदीभाषियों को संबोधित करते हुए कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हिंदीभाषियों को आगे ले जाने का काम इस भवन से शुरू होगा। साथ ही उत्तर भारत के प्रति आपकी क्या निष्ठा है, वह यहां देखने को मिलेगी। उन्होंने इस भवन का पूरा श्रेय हिंदीभाषी जनता परिषद को दिया, और कहा कि विश्वनाथ दुबे और उनके सहयोगियों ने इसके लिए अथक प्रयास किया है। सांसद शिंदे ने कहा कि अन्य समाज का भवन गली-कूचों में है, लेकिन हिंदीभाषी समाज का भवन शहर के दिल यानी बीचोबीच में है। नेतिवली स्थित मेट्रो मॉल परिसर में 32 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में दो मंजिला भवन एक साल में बनकर तैयार होगा। इस मौके पर सीपी मिश्रा, सागर दुबे, वीरेंद्र तिवारी, संदीप सिंह, पूर्व नगरसेवक नवीन गवली, नीलेश शिंदे आदि मान्यवर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon