जमीन विवाद को लेकर बवाल, बिल्डर पर जानलेवा हमला
बिल्डर का अकाउंटेंट बुरी तरह जख्मी
दो सगे भाइयों पर मामला दर्ज
कल्याण – बाजारपेठ थाना क्षेत्र के मछली बाजार में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला। जहां इब्राहिम मजीद उर्फ पापा हड्डी और नदीम मजीद उर्फ गांधी नामक दो भाइयों ने भवन निर्माता सैफ शमीम जवणे और उनके अकाउंटेंट निजाम असलम आतिश खान पर चॉपर और सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अकाउंटेंट निजाम खान बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसका उपचार कल्याण के मीरा अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना में सैफ जवणे की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस ने इब्राहिम उर्फ पापा और नदीम उर्फ गांधी के खिलाफ धारा 307 के तहत जाने मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ही दोनों फरार बताए जा रहे हैं
बाजारपेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मछली बाजार इलाके में एक जमीन को लेकर दोनों गुटों में कई दिनों से विवाद चल रहा है। बिल्डर सैफ जवणे ने एक जमीन डेवलपमेंट के लिए ली है। उसी जमीन से सटकर आरोपी इब्राहिम और नदीम का घर मौजूद है। फिलहाल जमीन में इमारत निर्माण का काम चल रहा है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बिल्डर और मजीद परिवार के बीच इस जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। बिल्डर जवणे का आरोप है कि 7 मार्च की दोपहर वह अपने अकाउंटेंट निजाम के साथ साइट विजिट के लिए आए थे, लेकिन उन्हें देखते ही मजीद भाइयों ने साइट पर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। गालीगलौज करते हुए चॉपर और लोहे की सरिए से बिल्डर और अकाउंटेंट निजाम पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। घटना के बाद निजाम को उपचार के लिए कल्याण के बैल बाजार स्थित मीरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाजारपेठ पुलिस ने इब्राहिम उर्फ पापा हड्डी और नदीम के ऊपर मामला तो दर्ज कर दिया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।