एक महीने पहले शुरू किये गये आधुनिक शौचालय से लाखों का सामान गायब
सीएसटीएम रेलवे स्टेशन पर बने शौचालय में लगा लाखों का कीमती सामान चोरी। एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश में जुटी रेल पुलिस
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) भारतीय रेलवे के टॉप-10 रेलवे स्टेशनों में से एक है। रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मध्य रेलवे का मुख्यालय और मंडल कार्यालय भी इसी स्थान पर स्थित है। रेलवे स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है। मुंबई के सबसे व्यस्त स्टेशन पर पिछले दो दिन लगातार सार्वजनिक शौचालय में चोरी हुईं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
चोरी की इस घटना को देखकर सेंट्रल रेलवे की नींद तब उड़ गई, जब महज एक महीने पहले ही शुरू किये गये वाटनुकूलित सार्वजानिक शौचालय से लाखों रूपये का सामान चोरी हो गया। सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए शख्स से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। इस घटना की रिपोर्ट सीएसएमटी जीआरपी में दर्ज की गई है।
सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर उपनगरीय रेल यातायात क्षेत्र में एक महीने पहले मध्य रेलवे द्वारा एक आधुनिक शौचालय की शुरुआत की गई थी। इस शौचालय में दुर्गंध से बचने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। चोरी की घटना के बाद मध्य रेलवे प्रशासन ने इस शौचालय को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है। संबंधित शौचालय यात्रियों के लिए दिन-रात खुले रहते थे। टॉयलेट के अंदर सीसीटीवी नहीं लगाया जा सकता और चोरों ने इसीका फायदा उठाया। एक अधिकारी ने कहा, लेकिन अगर किसी ने इस तरह से चोरी होते देखी है तो वह इसकी जानकारी दे सकता है।
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रामकरण यादव ने शौचालय के निर्माण के बाद उसका निरीक्षण किया। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण CSMT स्टेशन का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। यादव ने इस शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया था।