दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करने पर दो लोगों की पिटाई
कल्याण पश्चिम के बैल बाजार परिसर की घटना
कल्याण – बाजारपेठ थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दुकानदारों द्वारा दो एमआर यानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की बुरी तरह पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट में एक गंभीर ज़ख्मी तो दूसरा मामूली रूप से घायल हुआ है। घटना कल्याण पश्चिम के बैल बाज़ार स्थित नित्यानंद हॉस्पिटल के पास की है। जानकारी के मुताबिक दुकान के सामने मोटरसाइकिल पार्क करने को लेकर दुकानदार और एमआर में विवाद हो गया। बहसबाजी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान 6 से 7 लोगों ने मिलकर दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जाता है कि मारपीट में एक एमआर बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। घटना के तुरंत बाद ही बाजारपेठ थाने के बाहर घायल एमआर के साथियों का जमावड़ा लग गया। उन लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं खबर लिखे जाने तक इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।