प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

Spread the love

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेका

मानपाड़ा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेक दिया। इस हत्याकांड की जांच कर रही मानपाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गहन जांच कर हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है। मृतक का नाम चंद्रकप्रकाश सुरेशचंद्र लोवंशी (32) है, जो डोंबिवली पूर्व के डावड़ी का रहने वाला था। वहीं हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी रीता लोवंशी और उसके प्रेमी सुमित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को कल्याण के आडिवली स्थित नेताजीनगर परिसर के एक कुंए से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। किसी ने धारदार हथियार से गला काटने के बाद रस्सी व वायर के जरिए कमर से पत्थर बांधकर लाश पानी में फेक दी थी। इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था।

पत्नी ने दर्ज कराई थी मिसिंग कंप्लेंट-

मानपाड़ा थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने और उनकी टीम शव की शिनाख्त करने के लिए जांच पड़ताल करने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस स्टेशन में दर्ज मिसिंग कंप्लेंट का डेटा खंगालने पर पता चला कि मृतक का नाम चंद्रकप्रकाश लोवंशी है, जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी रीता ने 20 जनवरी को दर्ज करवाई थी।

पुलिसिया जांच में हुआ चौकानेवाला खुलासा-

मामले की तह तक जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बारीकी से जांच की। मृतक की पत्नी रीता से पूछताछ करने पर उसके बयानों से पुलिस को शक की बू आने लगी। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो रीता ने आडिवली के रहने वाले सुमित विश्वकर्मा का जिक्र किया। इसके बाद जब दोनों से एक साथ पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया-

पुलिस के अनुसार रीता और सुमित बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं। प्रेम संबंध के चलते रीता ने सुमित के साथ मिलकर पति चंद्रकप्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। धारदार हथियार से क़त्ल करने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon