पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर व्यापारी से 41 लाख की ठगी

Spread the love

पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर व्यापारी से 41 लाख की ठगी

तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, सभी फरार

भिवंडी – पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर तीन लोगों द्वारा आपस में मिल कर एक व्यवसायी से 41 लाख की ठगी करने की घटना प्रकाश में आई है। ठगी का शिकार हुए व्यापारी राजकुमार महेंद्र ठाकुर की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों पर नामजद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए है। तीनों फरार आरोपियों की तलाश भिवंडी शहर पुलिस कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के मानसरोवर इलाके में स्थित सोम शिवम अपार्टमेंट में रहने वाले राजकुमार महेंद्र ठाकुर पेट्रोल पंप चालू करना चाहते थे।इसी बीच 13 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 के बीच तीन लोग वरुण जायसवाल, मनोज शर्मा और अमित ने आपस में मिलीभगत कर अलग फोन नंबरों से फोन किया। जिन्होंने बताया कि वह लोग इंडियन ऑईल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से बोल रहे है और पेट्रोल पंप चालू करने के लिए वे उनकी मदद करेंगे। इतना ही नहीं इन तीनों ने रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्युरिटी फीस, लायसन्स और मशिनरी आदि के लिए राजकुमार से बार बार पैसे की मांग किया। साथ ही इंडियन ऑईल कॉर्पोरेशन के ई मेल द्वारा पैसे के लिए मेल भी किया।जिसके कारण व्यवसाई ने आरोपियों द्वारा दिए गए एकाउंट में अपने पिता के बैंक खाते से 41 लाख 49 हजार रुपये आरोपियों के बताये खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया। जिसके बाद पंप खोलने के इच्छुक व्यक्ति को तीनों द्वारा ऑन लाइन ठगी किए जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में वरुण जायसवाल, मनोज शर्मा व अमित सहित तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 420,465 सहित माहिती तंत्रज्ञान अधिनियम 2000 के कालम 66 के तहत केस दर्ज कराया है। जिसकी जानकारी मिलते ही तीनों आरोपी फरार हो गए है, जिनकी सरगर्मी से तलाश भिवंडी शहर पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon