भिवंडी बनता जा रहा है अवैध गुटका तस्करों का हब

Spread the love

भिवंडी बनता जा रहा है अवैध गुटका तस्करों का हब

भिवंडी में लगातार कार्रवाई के बावजूद फिर 13 लाख का गुटखा जब्त, टेंपो चालक गिरफ्तार

भिवंडी — लगातार कार्रवाई के बावजूद प्रतिबंधित गुटखे की तस्करी पर अंकुश नहीं लग रहा है। तालुका के गणेशपुरी इलाके में दूसरे प्रदेश से तस्करी कर लाया गया गुटखा पकड़े जाने के बाद अब कोनगांव पुलिस ने एक टेंपो से 13 लाख का गुटखा बरामद किया है।इस मामले में पुलिस ने टेंपो चालक को तो गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य तस्कर की अब तक गिरफ्तारी ना होने के कारण भिवंडी में गुटखा की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एस.कडलग की टीम को 25 दिसंबर को रात 8.15 बजे गुप्त सूचना मिली कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक टेंपो गुटखा लेकर भिवंडी शहर में आने वाली है। उक्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने मुंबई नाशिक हाइवे पर स्थित राजनोली उडानपुल के नीचे जाल बिछाकर शक के आधार पर एम एच 02 एफ जी 6890 नंबर की टाटा येक्ट्रा टेंपो रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमे राजनिवास पान मशाला व जाफरानी जर्दा बड़े तादात में बरामद हुआ।जिसकी कीमत टेंपो सहित 13 लाख 82 हजार 400 रुपए है।इस मामले में पुलिस नामदार रोहिदास हाडळ की शिकायत पर टेंपो चालक राकेश रामचेत शर्मा 32 पालघर पर आईपीसी की धारा 188 समेत सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि गुटखे को किसने मंगाया था और यह कहां जा रहा था? इससे पहले गणेशपुरी पुलिस ने ट्रक में तस्करी द्वारा लाए जा रहे 40 लाख का गुटखा बरामद हुआ था। इसी तरह इसी माह में भिवंडी शहर के अंदर करीब 21 लख रुपए कीमत का प्रतिबंध गुटका जप्त किया जा चुका है। फिलहाल ट्रांसपोर्ट बाहुल्य भिवंडी गुटखा तस्करों का हब बन गया है। जहां पर दूसरे राज्यों से तस्करी द्वारा गुटखा मंगाकर उसे मुंबई सहित आसपास के शहरों में बेखौफ सप्लाई किया जाता है।जिसे रोकने व तस्करों को पकड़ने में पुलिस व एफडीए विभाग फेल साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon