चैन स्नैचरों को पुलिस ने लगाई हथकड़ी
मानपाड़ा थाने की टीम ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार
दो में से एक आरोपी है विकलांग
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने चैन चोरी और छीनाझपटी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम वीरू देवेंद्र राजपूत उम्र 23, निवासी दत्तनगर मानगांव जिला रायगढ़ और सुखवीर ओमप्रकाश रावल उम्र 28 निवासी अलीगढ़, उत्तरप्रदेश बताया गया है। एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि मानपाडा थाना क्षेत्र के पेंढ़ारकर कॉलेज के पास एक महिला सड़क पर पैदल चलते हुए जा रही थी। तभी दो बाइक सवार महिला के गले से 72 हजार रुपये मूल्य का 18 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र जबरन छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मानपाडा थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने और उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की। तकनीकी जांच पड़ताल और सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रायगढ़ की दिशा में फरार हो चुके हैं। इसके बाद डीबी टीम के पुलिसकर्मी रायगढ़ जिले के मानगांव के लिए रवाना हुए और वहां सादे कपड़ों में जाल बिछाकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से 6 लाख 32 हजार 120 रुपये मूल्य के 105 ग्राम वजनी आभूषण बरामद किया गया है।
दोनों में से एक आरोपी विकलांग-
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से सुखवीर नामक आरोपी विकलांग है। पुलिस ने बताया कि वीरू तेज़ गति से बाइक चलाता था जबकि शरीर से विकलांग सुखवीर पिछली सीट पर बैठकर चैन खींच लिया करता था। दोनों शातिर चोर बताए जा रहे हैं, जिन पर ठाणे और नवी मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में चोरी के अनेक मामले दर्ज हैं। उन्हें कस्टडी में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ करने में जुटी है।