बढ़ सकती हैं उद्धव गुट की मुश्किलें, दाऊद के गुर्गे संग पार्टी पर सत्ता पक्ष ने घेरा 

Spread the love

बढ़ सकती हैं उद्धव गुट की मुश्किलें, दाऊद के गुर्गे संग पार्टी पर सत्ता पक्ष ने घेरा 

नितेश राणे की मांग पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने SIT जांच का दिया आदेश। युबीटी नेता की पत्नी ने कहा यह फ़साने की साजिश 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। भाजपा नेता नितेश राणे ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के साथ पार्टी करने का गंभीर आरोप लगाया है और मामले की जांच की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने SIT से जांच करवाने की बात कही है। बता दें कि नितेश राणे ने कहा है कि उनके पास इस पार्टी के वीडियो हैं। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से बहस का दौर देखने को मिल सकता है।

भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा है कि 1993 बम ब्लास्ट के प्रमुख आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम कुत्ता को आजीवन करावास की सजा मिली है। हालांकि जब वह पेरोल पर था तो पैरोल खत्म होने के आखिरी दिन उसने एक पार्टी की थी। नितेश राणे ने दावा किया कि इस पार्टी में उद्धव ठाकरे की पार्टी के नासिक महानगर प्रमुख सुधाकर वडगुर्जर भी मौजूद थे। राणे ने कहा कि पार्टी का वीडियो भी मेरे पास है, गाने गाये जा रहे हैं, लोग नाच रहे हैं, दारू की पार्टी चल रही है। राणे ने कहा कि इस तरीके से टेररिस्ट लोगों के साथ लोग पार्टी करने लगेंगे तो देश और राज्य सुरक्षित नहीं है, इस मामले की जांच होनी चाहिए।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नासिक के शिवसेना (यूबीटी) नेता को दाऊद के गिरोह के सदस्य के साथ पार्टी करते, नाचते हुए पाया गया था, जिसकी तस्वीर विधानसभा में दिखाई गई थी। विधायक नितेश राणे, दादाजी भुसे, आशीष शेलार ने यह मुद्दा उठाया था। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में एसआईटी द्वारा विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या ऐसे कृत्यों के लिए किसी का आशीर्वाद था और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा विधायक नितेश राणे के बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुधाकर बडगुजर की पत्नी हर्षा बडगुजर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि वीडियो क्लिप गलत है। यह एक सार्वजनिक कार्यक्रम था और हम नहीं जानते कि सलीम कुत्ता कौन है…सिर्फ इसलिए कि इसमें कोई साथ है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम का मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे को जानते हैं। मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है, मेरे पति को फंसाया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह वीडियो 15-16 साल पुराना है जब शिवसेना अविभाजित पार्टी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon