अजित पवार गुट के बैनर से शरद पवार आउट, यशवंतराव चव्हाण इन। राजनितिक हलकों में चर्चा शुरू 

Spread the love

अजित पवार गुट के बैनर से शरद पवार आउट, यशवंतराव चव्हाण इन। राजनितिक हलकों में चर्चा शुरू 

शरद पवार के जन्मदिन के अगले दिन अजित पवार गुट ने शरद पवार की तस्वीर हटाकर लगाई यशवंतराव चव्हाण की फोटो

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

ठाणे – राकांपा में विभाजन के बाद जहां शरद पवार की तस्वीर के इस्तेमाल पर विवाद हुआ, वहीं ठाणे में अजीत पवार गुट के जिला कार्यालय के बोर्ड से शरद पवार की तस्वीर हटा दी गई है और उसकी जगह दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की तस्वीर लगा दी गई है। शरद पवार के जन्मदिन के दूसरे दिन यानी बुधवार को अचानक हुए इस बदलाव से राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

शिवसेना में बगावत के कुछ महीने बाद राकांपा में भी फूट पड़ गई थी। सत्ता में शामिल होकर अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने, जबकि उनके सहयोगी विधायक भी मंत्री बने। इसके बाद राज्य की सियासत फिर से गरमा गई है। पिछले कुछ दिनों से शरद पवार और अजित पवार के बीच खिंचतान चल रही है। दोनों गुटों ने पार्टी पर कब्जे को लेकर तनातनी मची है और विवाद केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। इस पर आयोग सुनवाई कर रहा है। अजित पवार गुट लगातार कह रहा है कि शरद पवार हमारे भगवान हैं और उनका गुट बोर्ड पर शरद पवार की तस्वीर लगाता रहा है। खुद शरद पवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए अजित पवार गुट को तस्वीर का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर तस्वीर का इस्तेमाल किया गया तो वह अदालत जाएंगे। इसके बाद भी अजित पवार गुट द्वारा शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा था।

ठाणे जिला में स्थित अजित पवार गुट के कार्यालय पर ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और वरिष्ठ पूर्व पार्षद नजीब मुल्ला दोनों नेता इसी कार्यालय से जिले में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इस पार्टी कार्यालय पर एक बैनर लगाया गया था, जिसमें शरद पवार की बड़ी तस्वीर थी। यह फोटो बुधवार को अचानक हटा कर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की तस्वीर लगाई गई है। शरद पवार का जन्मदिन 12 दिसंबर यानी मंगलवार को था, इस दिन उनकी तस्वीर ऑफिस के बोर्ड पर लगी थी। अगले दिन यानी बुधवार को फोटो हटा कर दी गई। अचानक हुए इस बदलाव से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon