डोंबिवली में बिजली बिल के नाम पर नौ लोगों के साथ धोखाधड़ी
4 लाख 82 हजार 268 रुपए की ठगी
ऐप डाउनलोड कर अपडेट करते ही पैसा हुआ गायब
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली के पलावा सिटी में बिजली कनेक्शन बंद होने का झांसा देकर नौ लोगों से लाखो रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पलावा सिटी के रहने वाले प्रकाश मोहनमुरारी मिश्रा को किसी अनजान व्यक्ति ने मैसेज कर बिजली कनेक्शन बंद होने की सूचना दी। मैसेज करने वाले ने लिखा कि आपका लाइट बिल नहीं भरा है। इसलिए कुछ देर में लाइट बंद हो जाएगा। ठग ने मैसेज में “इलेक्ट्रिक सिटी अपडेट” ऐप का लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के बाद अपडेट करने को कहा। मिश्रा सहित अन्य आठ और लोगों को वही मैसेज भेजा गया था, जो मानपाड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। सभी ने लाइट बिल अपडेट करने के लिए ऐप डाउन लोड कर लिया। ऐप डाउनलोड करते ही मिश्रा के आईसीआईसीआई बैंक की एकाउंट से 83 हजार 961 रुपए और अन्य आठ साथियों की एकाउंट से 3 लाख 98 हजार 307 रुपए निकाल लिए गए। इस तरह बिजली बिल के नाम पर नौ लोगों से 4 लाख 82 हजार 268 रुपए की जालसाजी की गई है। फिलहाल इस मामले में डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर उसका पता लगा रही है।