छह महीने पुराने झगड़े के चलते 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या
नारपोली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गये दोनों आरोपी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
भिवंडी – भिवंडी में एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है, जहां पुराने विवाद के चलते गुस्से में एक नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मृतक नाबालिग लड़के की उम्र 16 साल थी और वह भिवंडी के काल्हेर इलाके में रहता था। 25 नवंबर को वह अचानक लापता हो गया, उसकी हर जगह तलाश की गई। हालांकि जब वह कहीं नहीं मिला तो 28 नवंबर को नारपोली पुलिस स्टेशन में लड़के के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस उक्त लड़के की तलाश में जुट गई। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी जांच के बाद 19 वर्षीय दो युवकों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला की पांच-छह महीने पहले आरोपी और मृतक नाबालिग लड़के के बीच झगड़ा हुआ था। जाँच में खुलासा हुआ कि उक्त पुराने विवाद के गुस्से में इस तरह की हत्या की गई। दोनों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी, बाद में सबूत मिटाने के इरादे से शव को काल्हेर रेतीबंदर स्थित खाड़ी के किनारे जमीन में दफना दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का शव गुरुवार को जमीन से बरामद किया गया। मृतक बच्चे की मां की शिकायत के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन में अपहरण, हत्या और अन्य अपराधों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी भिवंडी के कामतघर इलाके में रहते हैं और उनमें से एक आरोपी हमाली का काम करता है। पुलिस ने इस अपराध में कुछ और आरोपियों के नाम पता चलने की संभावना जताई है।