मामूली बात को लेकर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

Spread the love

मामूली बात को लेकर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली में मामूली सी बात को लेकर तीन दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। सोमनाथ बाबू शिंदे नामक व्यक्ति को पत्थर से मार मारकर मौत के घाट उतारा गया है। घटना डोंबिवली पश्चिम के देवीचापाड़ा की है। इस मामले में विष्णुनगर पुलिस ने योगेश डोंगरे निवासी मोठागांव और विलन टावरे, निवासी उमेशनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा आरोपी दीपक करकड़े फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे विष्णुनगर थाना क्षेत्र के देवीचापाड़ा शमशान भूमि के पीछे खाड़ी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। घटना की जानकारी स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत भोईर ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डीसीपी सचिन गुंजाल, एसीपी सुनील कुराडे, विष्णुनगर थाना के इंचार्ज मोहन खंदारे मौका-ए-वारदात पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस की चार अलग-अलग टीम लगी है तलाश में

विष्णुनगर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी या आरोपियों के विषय में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों ने पुलिस की चार टीमें तैयार की, और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी यंत्रणाओं की मदद से गहन जांच पड़ताल करने के बाद दो आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस पहुंचने में सफल हो गई, और एक की तलाश जारी है।

आरोपी और मृतक एक दूसरे के दोस्त

एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि आरोपी और मृतक एक दूसरे के दोस्त हैं। किसी बात को लेकर उनमें अनबन हो गई। आरोपियों ने मृतक को रिक्शा में बैठाकर अपने साथ खाड़ी के किनारे ले गए, और पत्थर से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल दो आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, और एक आरोपी दीपक करकड़े की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon