300 रूपये की चोरी के आरोप में 17 वर्षीय नाबालिग को मिली तालिबानी सजा
बच्चे को निर्वस्त्र कर कलवा परिसर में घुमाया और बेल्ट से पिटा। पुलिस ने 2 लोगों पर मामला दर्ज कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
ठाणे – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे शहर से आते है और उनके ही शहर के कलवा परिसर में जामा मस्जिद के पास एक नाबालिग लड़के को महज 300 रुपये चुराने का आरोप लगा कर उसे निर्वस्त्र कर पीटते हुए घुमाया। इस मामले को लेकर जब लड़के ने शिकायत की तो दोनों आरोपी तौसीफ खानबंदे और समिल खानबंदे नाम के दो व्यक्तियों ने शिकायत कर्ता 17 वर्षीय लड़के को कलवा परिसर के जामा मस्जिद के पास जमकर पीटा।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक तौसीफ खानबंदे और समिल खानबंदे ने शिकायतकर्ता 17 वर्षीय लड़के को कलवा के जामा मस्जिद के पास से गुजरते समय पकड़ लिया और उस पर 300 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं दोनों ने लड़के पर ब्लूटूथ इयरफोन भी चुराने का आरोप लगाया और कमर में पहने बेल्ट को खोलकर लड़के की जमकर पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर दिया। फिर उसे बिना कपड़े के कलवा के जामा मस्जिद के पास पूरे रास्ते भर घुमाया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आयी और फौरन संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरा आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कलवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने कहा कि दोनों आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों को कड़ी सजा दी जाएगी, वहीं लड़के से आगे की पूछताछ की जा रही है।