दिवाली के दिन एक महिला के गले से पौने दो लाख की सोने के हार की छिनैती, आरोपी बाईक से फरार
भिवंडी – दिवाली के मौके पर जब महिलाएं सज-धजकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के पास जाने के लिये निकलती है, तभी चोरों की नजर ऐसी महिलाओं पर रहती है। इसी तरह ठीक दीपावली त्यौहार के दिन चोरों की पैनी नजर सोने का हार पहन कर सड़क के किनारे खड़ी एक वृद्ध महिला पर उस समय पड़ी जब वह मंदिर जाने के लिए रिक्शा का इंतजार कर रही थीं, तभी मौके का इंतजार कर रहे दो नव युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और 75 वर्षीय महिला के गले से 25 तोले सोने का हार गले से छीनकर चोर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय महिला प्रभा चंद्रकांत आमरे भोईवाड़ा में मुरलीधर मंदिर जाने के लिए पुराना मुंबई आगरा रोड स्थित धामनकर नाका उड़ान पुल के पास शिवम दाबेली की दुकान के पास खड़ी होकर रिक्शा का इंतजार कर रही थी, इसी बीच भारत बाइक पर सवार 28 से 30 वर्ष के दोनों युवक आए और वृद्ध महिला के गले से 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत के 25 तोले वजन का हार छीनकर कल्याण नाका की ओर फरार हो गए। पीड़िता वृद्ध महिला की शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सोने का हार छीनकर भागने वाले बाइक सवार युवाओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है।