रेलवे ट्रैक से चलकर घर जा रही महिला पर अत्याचार
झाड़ियों में ले जाकर आरोपी ने किया पीड़िता के साथ दुष्कर्म
टिटवाला रेलवे स्टेशन के पास की घटना
महिला पर अत्याचार करने वाला रेलवे पुलिस की गिरफ्त में
आकीब शेख
कल्याण – टिटवाला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक से चलकर घर जा रही एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। टिटवाला रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटी है। इस मामले में कल्याण रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में निशांत चव्हाण नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता शहाड की एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। सोमवार की रात कंपनी से निकलने के बाद पीड़ित महिला लोकल ट्रेन से टिटवाला स्टेशन पहुंची। उसका घर स्टेशन के करीब में है, इसलिए उसने घर जाने के लिए शॉर्टकट अपनाया। पीड़िता रेलवे ट्रैक पर से चलते हुए घर की दिशा में जा रही थी, और पति के साथ मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान आरोपी उसका पीछा करने लगा। मौका पाते ही आरोपी ने जबरन महिला को रेलवे ट्रैक के पास वाली झाड़ियां में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घबराई महिला ने इस घटना के बारे में अपने पति को बताया। पति ने स्थानिक लोगों की मदद से मौके पर पहुंचकर महिला को बचाया और उस हैवान को रेलवे पुलिस के हवाले किया। कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी निशांत चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निशांत पडघा की एक निजी कंपनी में काम करता है। एसीपी मनोज पाटिल और कल्याण रेलवे पुलिस थाने की इंचार्ज अर्चना दुसाने के मार्गदर्शन में इस केस की जांच की जा रही है।