पुरानी रंजिश को लेकर टैक्सी चालक की पिटाई
कल्याण के रेतीबंदर रोड़ इलाके की घटना
आकीब शेख
कल्याण – पुरानी रंजिश को लेकर एक टैक्सी चालक के घर में घुसकर उसकी पिटाई की गई है। घटना कल्याण पश्चिम के बाजारपेठ थाना क्षेत्र के रेतीबंदर इलाके की है। इस मामले में घायल टैक्सी चालक सरफराज सत्तार लोंढे उम्र 34 की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस ने अल्ताफ शेख, बिलाल दुर्रानी, एजाज दुर्रानी, फैयाज दुर्रानी, नोमान दुर्रानी, फैजान दुर्रानी और राहिल लोंढे नामक 7 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की यह घटना तब हुई जब टैक्सी चालक सरफराज अपने घर में मौजूद थे। आरोप है कि आरोपियों ने अचानक उनके घर पर धावा बोल दिया और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सातों आरोपियों ने सरफराज की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में सरफराज के नाक की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। इतना ही नहीं बुरी तरह पिटाई करने के बाद अगर दोबारा हमारे साथ उलझा तो तुझे देख लेंगे ऐसी धमकी भी आरोपियों ने सरफराज को दी। फिलहाल बाजारपेठ पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।