क्या नया साल – नया मुख्यमंत्री पटकथा के मुख्य किरदार अजित पवार हैं?
राज्य की राजनीती में फिर बड़े उलटफेर की अटकलें तेज। अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात ने अटकलों को दी हवा
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मुलाक़ात के बाद से ही राज्य की राजनीती में अटकलों का बाजार गर्मा गया है। शरद पवार की सुपुत्री और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह मुलाक़ात पारिवारिक है न की राजनीतिक। इसी साल जुलाई में राकांपा से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार की अपने चाचा शरद पवार से यह दूसरी मुलाक़ात है।
यह मुलाक़ात लगभग एक घंटे चली जो कि शरद पवार के भाई और सकाल मिडिया समूह के मालिक प्रतपराव पवार के घर हुईं। सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रतापराव की पत्नी अस्वस्थ हैं,इसी लिए पुरे पवार परिवार के सदस्य उनका स्वास्थ्य समाचार जानने के लिए इकठ्ठा हुए थे। सुले ने यह भी कहा कि उनकी बीमारी के चलते पुरे परिवार के लिए पवार परिवार के दिवाली समारोह में शामिल होना संभव नहीं होगा।
सुले ने कहा कि हमारी राजनितिक विचारधारायें भले ही अलग हों, फिर भी हम अपने व्यक्तिगत संबंध बनाये रखते हैं। राजनितिक और निजी जीवन में अंतर होता है। हर साल पवार परिवार के सदस्य दिवाली समारोह के लिए बरामती में इकठ्ठा होते हैं। हालांकि इस साल मेरी चाची अस्वस्थ हैं, इसलिए हमने मिलकर उनके आवास पर जाने की योजना बनाई।