आपकी एयर एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुँचती, तो आज मेरे जीवन का ऐरोप्लेन सकुशल लैंड नहीं कर पाता – एकनाथ खड़से
अस्पताल से राकांपा विधायक खड़से का मुख्यमंत्री को फोन, कहा नया जीवन देने के लिए ह्रदय से आभार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – वरिष्ठ राकांपा विधायक एकनाथ खडसे को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा। ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिखाई गई तत्परता के चलते एकनाथ खडसे के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर खडसे को तत्काल इलाज के लिए जलगांव से मुंबई लाया गया। इसके बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। इस दर्द से उबरने के बाद एकनाथ खडसे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन किया और उन्हें धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री शिंदे से फोन पर बात करते समय एकनाथ खडसे थोड़े भावुक दिखे। खड़से ने एकनाथ शिंदे को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि आपका विमान समय पर नहीं आता तो मेरे जीवन का विमान लैंड नहीं कर पाता।
एकनाथ खडसे का मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें एकनाथ खडसे ने अपने साथ हुई घटना के बारे में मुख्यमंत्री को बताते हुए कहा क्या आप जानते हैं क्या हुआ, मुझे एयर एम्बुलेंस नहीं मिल रही थी। नासिक में एक एयर एम्बुलेंस तैनात थी, लेकिन उन्हें एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था। लेकिन आपने बात की और जल्दी मंजूरी मिल गई। एयर एम्बुलेंस से मुंबई लाने के बाद मुझे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। उस वक्त डॉक्टर ने एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। मेरे हृदय की दो धमनियों में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था, जबकि तीसरा ब्लॉकेज 70 फीसदी था। स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। उस समय जब मुझे एक स्ट्रेचर से दूसरे स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था, मुझे अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और मेरा दिल रुक गया। इससे हृदय को रक्त आपूर्ति और ऑक्सीजन भी बंद हो गई। फिर डॉक्टर ने डेढ़ मिनट में तुरंत इलाज किया। एकनाथ खडसे ने कहा कि डॉक्टरों ने शॉक ट्रीटमेंट देकर रुके हुए दिल को दोबारा चालू कर दिया।
एकनाथ खडसे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर आपका विमान समय पर उड़ान नहीं भरता तो मेरी जिंदगी का विमान उतर नहीं पाता। बातचीत के अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। जब एकनाथ खडसे की तबीयत बिगड़ी तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव दारे में थे। फिर खडसे की बेटी रोहिणी खडसे ने एकनाथ शिंदे से संपर्क किया, इस कॉल के बाद एकनाथ शिंदे ने एकनाथ खडसे के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया था।