महज 17 साल की लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा
वाशी स्थित होटल में छापा मारकर पुलिस ने 4 लड़कियों को छुड़ाया, जिनसे जबरन जिश्मफरोशी कराई जा रही थी। सभी की उम्र 20 साल है
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मुंबई में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, इसका खुलासा तब हुआ ज़ब पुलिस ने नवी मुंबई के होटल पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि उक्त रैकेट महज 17 साल की एक लड़की चला रही थी। पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, इस बीच 4 महिलाओं को भी बचाया गया जिन्हे जबरन जिस्म फरोशी के दलदल में ढ़केला गया था। पुलिस ने गुप्त सुचना मिलने के आधार पर ह्युमन ट्रैफिकिंग सेल को रेड के लिए भेजा था। टीम द्वारा वाशी इलाके में स्थित होटल में फर्जी कस्टमर भेजा, तत्पश्चात टीम ने छापेमारी की तो सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया।
पुलिस के अनुसार शुरूआती जाँच में यह खुलासा हुआ कि उक्त रैकेट 17 साल की लड़की द्वारा चलाया जा रहा था, जो मुंबई के मालाड इलाके में रहती है। एफआईआर के मुताबिक यह लड़की जिस्मफरोशी के धंधे से मोटी कमाई कर रही थी, और जिन औरतों को इसमें जबरन ढ़केला गया था उन्हें बदले में मामूली रकम दी जाती थी। पुलिस द्वारा रेड में गिरफ्तार सभी 4 लड़कियों की उम्र 20 साल की है। इनमें एक नेपाल तो 2 बिहार की रहने वाली हैं।
गिरफ्तार सभी लड़कियों की पुनर्वसन केंद्र भेज दिया गया है, जहां इनकी काउंसलिंग की जाएगी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से एक मोबाइल फोन, कीमती घड़ी और कैश भी बरामद किया है। उक्त मामले में पुलवे ने ह्युमन ट्रैफिकिंग के आरोप में भादंसं की धारा 370 के तहत केस दर्ज किया है। पुलवे इस बात को लेकर हैरानी में है कि महज 17 साल की लड़की इतने बड़े सेक्स रैकेट को कैसे चला रही थी।