देसी पिस्टल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही उससे पूछताछ
आकीब शेख
कल्याण – कोलसेवाडी पुलिस ने खुलेआम देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम दानिश इश्तियाक अंसारी, उम्र 31, जो भिवंडी के यासीन कंपाउंड का रहने वाला बताया जा रहा है। कोलसेवाड़ी पुलिस की टीम को अभियुक्त के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। 4 नवंबर की रात लगभग 12 बजे वह कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र के आनंदवाड़ी स्थित डबल टावर परिसर में गैरकानूनी पिस्टल लेकर घूम रहा था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त के पास से 9 एमएम की एक देशी पिस्टल बरामद की है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये मूल्य बताई गई है। इस मामले में आरोपी दानिश अंसारी के खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।