डोंबिवली में रेलवे ट्रैक पर चल रही महिला पर कैंची से हमला कर लूटपाट
रेलवे पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में रखने का दिया आदेश
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
डोंबिवली – लोकल ट्रेन से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चल रही एक महिला का चोर ने पीछा करते हुए अचानक कैंची से वार कर महिला के गले से मंगलसूत्र, कान के झुमके और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर डोंबिवली रेलवे पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ भादंसं की धारा 395 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया और कुछ ही देर में आभूषण लेकर भाग रहे चोर को गश्त पर निकली रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये चोर की पहचान लाल बहादुर बाकेलाल यादव – 24 निवासी पीएनटी कॉलोनी, डोंबिवली पूर्व के रूप में की गई है।
रेलवे पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला यात्री संध्या नागराल – 54 अपने परिवार के साथ चिंतामन चौक, बदलापुर पूर्व स्थित एक इमारत में रहती है। नागराल 3 नवंबर की शाम को बदलापुर से कुछ काम के सिलसिले में डोंबिवली आई थी। उसके बाद डोंबिवली रेलवे स्टेशन से कोपर रेलवे स्टेशन तक लोकल से यात्रा की और कोपर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पूर्व की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर वांछित गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेलवे ट्रैक पर चलने लगी। उसी समय रात 8:52 बजे अज्ञात चोर जो उन पर नजर जमाये बैठा था, उसने अचानक संध्या पर कैंची से वार कर दिया और उनके गले से मंगलसूत्र, कान के झुमके और महंगा मोबाइल फोन आदि सामान छीन कर भाग गया।
इस संबंध में अपराध की जांच कर रहे रेलवे पुलिस अधिकारी निलगेकर ने बताया कि आरोपी लाल बहादुर को अपराध करने के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गयाऔर आरोपी के इस तरह के अन्य वरदातों में शामिल होने की जाँच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट द्वारा आरोपी यादव को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।