राज्य में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक

Spread the love

राज्य में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक

आरक्षण की मांग कर रही भीड़ ने अजित पवार गुट के विधायक को बनाया निशाना घर, दफ़्तर समेत कई गाड़ियों को किया आग के हवाले 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता

मुंबई – महाराष्ट्र में इस साल अगस्त से जारी मराठा आरक्षण की मांग हिंसक हो गई है। आरक्षण की मांग कर रहे दर्जनों लोग सोमवार को बीड के माजलगांव में राकांपा अजीत पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर और दफ्तर पर पत्थरबाजी की। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने यहां दर्जनों बाइक और कार में भी आग लगा दी।

बीते दिनों राकांपा विधायक प्रकाश सोलंके का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मराठा आरक्षण की मांग करने वाले नेता मनोज जारंगे के खिलाफ कुछ बोलते नजर आए थे। सोमवार को उनके घर और दफ्तर पर हुए हमले की वजह इसी वीडियो को बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विधायक प्रकाश सोलंके ने घटना को लेकर कहा जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था। हालांकि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। हम सभी सुरक्षित हैं लेकिन आग के कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर रविवार 29 अक्टूबर को एक अन्य युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बीड जिले के परली तालुका के रहने वाले गंगाभीषण रामराव के रूप में हुई है। राज्य में 11 दिनों में 13 लोग सुसाइड कर चुके हैं। मराठा आरक्षण के समर्थन में हिंगोली के शिवसेना शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफा अभी लोकसभा अध्यक्ष तक नहीं पहुंचा है, लेकिन इस्तीफे का लेटर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon