महिला की हत्या का खुलासा ; पालघर पुलिस ने दो हत्यारों को धर दबोच कर हवालात में ठूसा

Spread the love

महिला की हत्या का खुलासा ; पालघर पुलिस ने दो हत्यारों को धर दबोच कर हवालात में ठूसा

अजहर शेख : संवाददाता 

पालघर : पालघर जिले की लोकल क्राइम ब्रांच युनिट, पालघर व सफाला पुलिस ने एक 57 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 2 हत्यारो को पकड़ने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई एस.पी.बालासाहेब पाटील, अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाठ व डीवाईएसपी निता पाडवी के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के पीआई अनिल विभुते, प्रभारी अधिकारी पोनि.अविनाश मांदले, सफाला पुलिस स्टेशन के सपोनि अमोल गवली, पोउपनि गणपत सुले, पोउपनि सावंतदेसाई व लोकल क्राइम युनिट पालघर व सफाला पुलिस स्टेशन के पोलीस कर्मचारी की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है। पुलिस ने बताया कि, दिनांक 6 जून 2023 को थाना सफाले पर शिकायतकर्ता मदन बहादुर सिंह बिक ने शिकायत दर्ज करायी कि,शिकायतकर्ता की माता पद्मा बहादुर सिंह बिक उम्र 57 वर्ष,नि.सी/405 एस्टर बिल्डिंग 9 स्टार लैंडमार्क माकने ता.जिला.पालघर के मांडे गांव में मुजबादेवी मंदिर के सामने सड़क के पार 300 मीटर दूर प्रसन्ना ठाकुर की कृषि भूमि में, किसी अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से शिकायतकर्ता की मां (पद्मा) मृतक की ओढनी की सहायता से गला घोंटकर हत्या कर दी। साक्ष्य के उद्देश्य से उसके शव को उपरोक्त स्थान पर छोड़कर वे हत्यारे भाग गये, मामले में शिकायतकर्ता ने सफाला थाने में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में सफाला पुलिस ने हत्यारे के ऊपर कलम 302,397,201,34 के तहत केस दर्ज किया। उक्त अपराध की जांच पालघर डिवीजन की उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीता पाडवी द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बालासाहेब पाटिल (पुलिस अधीक्षक), पंकज शिरसाठ (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), नीता पाडवी (उपविभागीय पुलिस अधिकारी) साथ में अनिल विभुते (पुलिस निरीक्षक- स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच) ने तीन अलग-अलग जांच टीमों का गठन किया। जांच के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस ने बताया कि,तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त टीमों द्वारा गहनतापूर्वक एवं कुशलतापूर्वक जांच की गयी एवं संदेह शख्स राजेश बिजीरे सोनार (21) व करण मान सिंह (30) को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतिका पद्म बहादुर सिंह बिक उम्र 57 वर्ष के शरीर से सोने के आभूषण चुराने की नियत से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उपरोक्त अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच डीवाईएसपी निता पाडवी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon