रेलवे की महिला होमगार्ड पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ट्रेंन के महिला डिब्बे में कर रहा था सफर
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण जीआरपी की महिला होमगार्ड ने एक युवक को लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में चढ़ने से रोका तो, उस युवक ने महिला होमगार्ड पर हमला किया और फरार हो गया। लेकिन जीआरपी की इंचार्ज अर्चना दुसाने और उनकी टीम ने मात्र 24 घंटे में गहन जांच कर आरोपी को हवालात में पहुंचा दिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मारुति आत्राम जो मूल निवासी सातारा का रहने वाला बताया जा रहा है। कल्याण रेलवे पुलिस की इंचार्ज अर्चना दुसाने ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम वाशिंद और आसनगांव रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पुलिस की महिला होमगार्ड पेट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रही थी। वाशिंद रेलवे स्टेशन पर आरोपी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में चढ़ा। महिला होमगार्ड ने आरोपी को महिला डिब्बे से उतर जाने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने होमगार्ड की बात नहीं मानी और टोकने पर महिला होमगार्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद आसनगांव रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन रुकने से पहले ही उतरकर वह फरार हो गया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने कड़ी जांच कर आरोपी मारुति आत्राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी अर्चना दुसाने ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।