रक्षक बना भक्षक : सोसाइटी के वॉचमैन ने 10 वर्षीय मासूम का किया बलात्कार, मालवणी पुलिस 55 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच में जुटी
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मालवणी इलाके में एक बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा 10 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। इस संबंध में मालवणी पुलिस ने 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड के खिलाफ यौन अपराधों और छेड़छाड़ से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता नाबालिग बिल्डिंग की सीढ़ियों से अकेले नीचे उतर रही थी,यह देखकर कि उस समय उसके साथ कोई नहीं है आरोपी सुरक्षा गार्ड ने उसके साथ बलात्कार किया। डरी हुई पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई, इसके बाद पीड़िता की मां ने मालवणी पुलिस को इसकी जानकारी दी।
मालवणी पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया, मालवणी पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।