पहले भ्रष्टाचार के आंकड़े आते थे, अब विकास हो रहा है – प्रधानमंत्री 

Spread the love

पहले भ्रष्टाचार के आंकड़े आते थे, अब विकास हो रहा है – प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री ने मुंबई और गोवा के दौरे के दौरान शिर्डी साईबाबा के किये दर्शन, 7500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

 

मुंबई – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिर्डी के साईं बाबा समाधि मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने 7500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले भी आप बड़े-बड़े आंकड़े सुनते थे, लेकिन वे होते थे इतने लाख करोड का घपला, इतने लाख करोड़ का भ्रष्टाचार। लेकिन आज ये पैसे विकास के लिए खर्च हो रहे हैं।

जनसभा से पहले प्रधानमंत्री ने शिर्डी के साईं मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन किया, इसकी आधारशिला साल 2018 में रखी गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अहमदनगर के शिर्डी में निलवंडे बांध का जलपूजन किया और बांध का नहर नेटवर्क देश को समर्पित किया। 85 किमी लंबी इस नहर का लाभ 7 तहसीलों (अहमदनगर जिले में 6 और नासिक जिले से 1) के 182 गांवों को मिलेगा। साल 1970 में पहली बार इस बांध का विचार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बांध को करीब 5177 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon