मुख्यमंत्री के हाथों सांसद श्रीकांत शिंदे के विकास कामों की रिपोर्ट हुई पेश

Spread the love

मुख्यमंत्री के हाथों सांसद श्रीकांत शिंदे के विकास कामों की रिपोर्ट हुई पेश

मोदीजी और श्रीकांत शिंदे की हैट्रिक पक्की

कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली के सावित्रीबाई फुले नाट्य गृह में कल्याण लोकसभा के सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे के निर्वाचन क्षेत्र में दस सालों के विकास कार्य का रिपोर्ट ‘विकास दशक’ पेश करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सांसद के कामों का लेखा-जोखा देखने के बाद मुख्यमंत्री और एक पिता की हैसियत से मुझे अभिमान है कि कल्याण की जनता ने एक आदर्श सांसद को दिल्ली के संसद भवन में भेजा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना काले पत्थर की लकीर है और श्रीकांत शिंदे की हैट्रिक भी जरूर होगी। शिंदे ने यह भी कहा कि मैं भले ही डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन राजनीति में बड़े से बड़ा ऑपरेशन व सर्जरी कर अच्छे-अच्छे को उनकी जगह दिखाई है। भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने नाम लेते हुए उद्धव ठाकरे पर हमला बोला और कहा कि जिन्होंने हनुमान चालीसा पढा उनको जेल में डालने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ राज्य के लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण, कल्याण लोकसभा के सांसद एवं उम्मीदवार डा.श्रीकांत शिंदे, मनसे के विधायक राजू पाटील, स्थानीय भाजपा, राकांपा, रिपाई, सभी घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पिछले दस वर्षों के दौरान कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरी की गई हैं, और कई विकास कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सांसद डा.श्रीकांत शिंदे के माध्यम से यातायात को गति देने के लिए शहर में सड़कों का कांक्रीटीकरण, कल्याण शिलफाटा रोड पर 6 लेन का निर्माण, ऐरोली काटई फ्रीवे, कटाई-अंबरनाथ रोड का कांक्रीटीकरण, कल्याण रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया गया है। वाहन चालकों का समय बचाने के लिए मनकोली फ्लाईओवर, खारेगांव रेलवे फ्लाईओवर, शिलफाटा सिक्स टियर फ्लाईओवर, पलावा फ्लाईओवर जैसे महत्वपूर्ण निर्माण का जिक्र किया गया है। जिसका समावेश रिपोर्ट कार्ड में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon